tvs raider 125 नए हार्डवेयर अपडेट के साथ लॉन्च हुआ हैं नया मॉडल दोनों तरफ़ ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ मिलेगा सिंगल-डिस्क वेरीएंट के नीचे पोज़िशन किया गया है।
इस बाइक में आपको दो कलर स्कीम के साथ मिलेगा स्ट्राइकिंग रेड और विक्ड ब्लैक रंग सिर्फ़ ब्रेकिंग हार्डवेयर में बदलाव हुआ हैं फ़ीचर्स ये एलईडी हेडलाइट, एलसीडी व राइडिंग मोड्स शामिल हैं।
124.8cc, का दमदार एयर-कूल्ड इंजन 7,500rpm पर 11.2bhp का पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क प्रोड्यूस इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा !
इस बाइक को टेलिस्कोपिक फ्रंट फ़ोर्क्स और मोनोशॉर्क्स से लैस रखा गया है। यह बेस मॉडल में मिलेगा सिंगल-पीस सीट के साथ आता है।
यह बाइक कम्यूटर बाइक सेग्मेंट में काफ़ी लोकप्रिय रही है। लुक, प्रैक्टिकैलिटी और क़ीमत के लिहाज़ से बेहद हैं
और प्राइस की बात करे तो ये बाइक आपको 84,469 रुपए कीमत में मिला जाएगा