बजाज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपने 125 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Bajaj CT 125X को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी हैं। इस नए दो पहिया वाहन को बेहतरीन लुक के साथ एडवांस फीचर्स एवं जबरदस्त माइलेज के साथ उतारा गया हैं, जो कि ग्राहकों के बीच अच्छी खासी का पकड़ बनाए हुएं हैं। ऐसे में अगर बजाज के इस न्यू दो पहिया वाहन की अगर बात करें, तो यह सीधे तौर पर होंडा एसपी 125 , टीवीएस राइडर 125 एवं हीरो सुपर स्प्लेंडर जैसे अन्य बाइक को टक्कर दे रही हैं।
ऐसे में कुल मिलाकर Bajaj CT 125X भारतीय बाजार में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना रही है एवं आने वाले समय में बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ कम कीमत सेगमेंट में एक नया मुकाम हासिल करेंगी, तो ऐसे में अगर आप भी बजाज का नया दो पहिया वाहन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह Bajaj CT 125X आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला हैं।
Bajaj CT 125X इंजन
Bajaj CT 125X वाहन में बजाज कंपनी की ओर से 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया हैं, जो कि 10.9 PS का पावर एवं 11 NM का टॉर्क जनरेट करता हैं। बजाज के इस नए दो पहिया वाहन को 5 स्पीड गियर के साथ जोड़ा गया हैं। कंपनी की ओर से Bajaj CT 125X में 72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम किया गया हैं। ऐसे में बजाज का यह नया दोपहिया वाहन माइलेज एवं दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में एक अच्छा खासा पकड़ बनाएंगी।
Bajaj CT 125X फीचर्स
Bajaj CT 125X में बजाज कंपनी की ओर से बेहतरीन लुक एवं डिजाइन के साथ-साथ खास फीचर्स दिया गया हैं। इस वाहन में एलइडी डीआरएल फ्रंट, टेलीस्कोप सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, लगेज रैक जैसे एडवांस्ड फैसेलिटीज दी गई हैं। इसके अलावा इस वाहन में डिजिटल एनालॉग ,इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ-साथ बजाज दो पहिया वाहन में 1285 एमएम का व्हीलबेस दिया गया हैं।
Bajaj CT 125X कीमत
Bajaj CT 125X की कीमत की अगर बात करें, तो इस वाहन को भारतीय बाजार में 125cc सेगमेंट में सबसे सस्ती दम पर उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। ऐसे में बजाज कंपनी की ओर से Bajaj CT 125X को 71345 एक शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से ग्राहकों को कई सारे आकर्षक ऑफर दिया जा रहा हैं।
ऐसे में अगर आप भी बजाज के इस बेहतरीन माइलेज एवं दमदार इंजन वाला दो पहिया वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी बजाज मोटर्स के शोरूम में जाकर इस Bajaj CT 125X दो पहिया वाहन से संबंधित जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। इस वाहन में आपको कई सारे एडवांस फीचर के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज एवं बेहतरीन रोड अपीरियंस मिलने वाला हैं।